तेरा मेरा Tera Mera Lyrics In Hindi - Papon (2021)
Tera Mera lyrics in Hindi, sung by Papon, music composed by Amarabha Banerjee, lyrics written by Amarabha Banerjee. Starring Sonarika Bhadoria, Barun Sobti, Papon.
Tera Mera Song Details
Song Title: Tera Mera
Singer: Papon
Lyrics: Amarabha Banerjee
Music: Amarabha Banerjee
Label: Sufiscore
Tera Mera Lyrics In Hindi
तेरा मेरा ये फ़साना
पूरे रहें अधूरे सही
फिर क्यों भला
उन लम्हों से ही
गुज़ारा करूँ आहें भरूँ
चार दीवारी ये तेरे बीना क़ैद सा लागे
बारिश की छींटे तेज़ाब सा क्यूँ जलावे
का करूँ सजनी आये ना बालम
का करूँ सजनी आये ना बालम
दरवाज़े पे दस्तक हुयी
सच में कहीं तू तो नहीं
बाहों में तू मर के मुझे
होठों से छू कर तो देख
तू सच या भरम जान लो
सारे मौसम पतझड़ जैसे क्यूँ लागे
मेरे सिरहाने तू बैठा है ऐसा क्यूँ लागे
का करूँ सजनी आये ना बालम
का करूँ सजनी आये ना बालम
रोवत रोवत हाय कल नहीं आये
तड़प तड़प मोहे राम कल नही आये
निस दिन मोहे विरहा सताये
याद आवत जब उनकी बतिया हाय
Video : Tera Mera
Tera Mera Song - FAQs
तेरा मेरा Tera Mera Song का Singer (गायक) कौन है?
Papon ने तेरा मेरा गाने को गाया है.
तेरा मेरा Tera Mera Lyrics किसने लिखा है?
Papon ने गाने के लिरिक्स लिखे है.
तेरा मेरा Tera Mera Song का Music किसने दिया है?
Ishan Das ने इस गाने में म्यूजिक दिया है.
तेरा मेरा Tera Mera Song में Actor/Actress कौन है?
Sonarika Bhadoria, Barun Sobti और Papon इस Song की Cast में शामिल है.
Comments