मिग 21 के मिससिंग पायलट अभिनन्दन के साथ पाकिस्तानी सैनको का रवैया: जारी किया फ़र्ज़ी वीडियो


आख़िर ये सब कहाँ से शुरू हुआ?

देशवासियों, पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14, फरवरी 2019 को सुसाइड बॉम्बर के ज़रिए हमारे 46 वीर सैनिक शहीद कर दिए। हमले में सीआरपीएफ के 46 जवानों और हमलावर की मौत हो गई। इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जवाबी कार्यवाही में भारत ने 26, फरवरी 2019 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित अनुमानित कैम्प पर हमला किया। इसके चलते हमारा एक सैनिक अभिनंदन (Abhinandan) पाकिस्तान के हाथ लग गया है, और उन्हें बंदी बनाये रखा गया था

पाकिस्तानी सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पा लगातार ये फ़र्ज़ी वीडियो फैलाया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिक हमारे वीर सैनिक अभिनंदन के साथ बोहत अच्छा व्यवहार कर रहे है, और अभिनंदन पाकिस्तानी सैनिकों के बीच बोहत कम्फर्टेबल महसूस कर रहे है, ये देखिए फ़र्ज़ी वीडियो:

"I'm sorry sir, that's all I'm supposed to tell you."


नापाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे वीडियो में आप देख सकते है, अभिनंदन से पूछताछ की आ रही है, अभिनंदन बड़ी समझदारी, और बहादुरी से "I'm sorry, that's all I'm supposed to tell you." केहकर, जो बातें दुश्मन सेना को नही बतानी चाहिए, नही बता रहे है।

फिलहाल मेरे भाइयों, पाकिस्तान अभिनंदन को कुछ खास नुकसान नही पोहचा सकता क्योंकि सब जानते है, इसके बाद क्या होगा फिर भी दुआ करो, हमारे सैनिक को पाकिस्तान जल्दी, सही सलामत और इज़्ज़त के साथ वापस भेज दें।

ये रहा असल वीडियो जिसमे ये दिखाया जा रहा है कि अभिनंदन को पाते ही उनके साथ कैसा बर्ताव किया गया। पाकिस्तान को झूठ खूब शोभा देता है, आपको मानना पड़ेगा।



हमारी 26, फरवरी 2019 की कार्यवाही सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ थी, पाकिस्तान की अवाम या सैनकों के खिलाफ नही।।