Dil Tod Ke Lyrics In Hindi - B Praak

दिल तोड़ के Dil Tod Ke Song Lyrics In Hindi sung by B Praak is are available here.

हेलो दोस्तों!

B Praak का एक नया गाना YouTube पर T-Series के ऑफिशल YouTube चैनल पर आ गया है, जिसका Title, शीर्षक या नाम है – Dil Tod Ke. इस गाने के Lyrics या बोल Manoj Muntashir ने लिखे है.

Dil Tod Ke गाना Rochak Kohli ने कम्पोज़ किया है, और Aditya Dev ने म्यूजिक दिया है.

Dil Tod Ke Song Lyrics In Hindi और Video निचे दे रखा है.

Dil Tod Ke Songs Credits:–
गायकB Praak
संगीतकारRochak Kohli
गीतकारManoj Muntashir
संगीत निर्माताAditya Dev

Dil Tod Ke Song Lyrics In Hindi

सवाल एक छोटा सा था
जिसके पीछे ये पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली
भुलाऊँ किस तरह वो दोनों आँखें
किताबों की तरह जो याद कर ली

तुम दे रही हो दिल में किसी और को जगह
लेकिन कोई न चाहेगा तुमको मेरी तरह

क्या है कसूर मेरा
जो दिल से उतर गया
मुड़ के भी न देखा मुझे
तुमने एक दफा

जैसे गयी हो
जैसे गयी हो
जाता है क्या कोई
ऐसे छोड़ के

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफाएं मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के

वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे

वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे
वो भी तुम ही थी
हर रोज़ साथ जिसके
दिन रात ढले मेरे

कहाँ गयी तुम हो
कहाँ गयी तुम दर्द से मेरा
रिश्ता जोड़ के

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफाएं मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के

हो गलियों गलियों लिए खड़ा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पूछा होता
कैसे उजड़ा दिल

हो गलियों गलियों लिए खड़ा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पूछा होता
कैसे उजड़ा दिल

कैसे भर दी
कैसे भर दी नदिया मैंने
आँचल निचोड़ के

दिल तोड़ के
हँसती हो मेरा
वफाएं मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड़ के
हाय दिल तोड़ के

सिर्फ दिल टूटा है सांस नहीं
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या
ज़िन्दगी की कहानी अभी बाकी है

हाय दिल तोड़ के


Dil Tod Ke Video Song


Recent Posts

Comments