Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics In Hindi - Vishal Mishra

Tu Bhi Sataya Jayega lyrics in Hindi, sung by Vishal Mishra, music composed by Vishal Mishra, lyrics written by Vishal Mishra, Kaushal Kishore. Starring Aly Goni, Jasmin Bhasin.

Tu Bhi Sataya Jayega Song Details

Song Title: Tu Bhi Sataya Jayega
Singer: Vishal Mishra
Lyrics: Vishal Mishra, Kaushal Kishore
Music: Vishal Mishra
Label: Universal Music India

Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics In Hindi

ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
फरेबी है सब झूठ बताता है

तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा

तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
कितनों के दिल बर्बाद करेगा
आग लगाएगा

तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

हाय बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

कितनों को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया

कितनों को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आँखों में तेरी पानी नहीं है
सबको तूने कितना रुलाया

इसे शरम ना आएगी ज़रा भी
बाज ना आएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा

हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जाना बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

कितनो को है मारा
जीते जी हाँ तूने
ख्वाब दिखाए पहले
फिर ख्वाब उन्ही से छीने

तुझको तो पता है
होता हाँ खुदा है
मुंह कैसे दिखलायेगा
हाय बड़ा

हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
तूने बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज मरे
मैं जिस तरह मरती हूँ

Video : Tu Bhi Sataya Jayega

Tu Bhi Sataya Jayega Song - FAQs

तू भी सताया जाएगा Tu Bhi Sataya Jayega Song का Singer (गायक) कौन है?

Vishal Mishra ने तू भी सताया जाएगा गाने को गाया है.

तू भी सताया जाएगा Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics किसने लिखा है?

Vishal Mishra ने गाने के लिरिक्स लिखे है.

तू भी सताया जाएगा Tu Bhi Sataya Jayega Song का Music किसने दिया है?

Vishal Mishra ने इस गाने में म्यूजिक दिया है.

तू भी सताया जाएगा Tu Bhi Sataya Jayega Song में Actor/Actress कौन है?

Aly Goni और Jasmin Bhasin इस Song की Cast में शामिल है.

Comments