तारों के शहर Taaron Ke Shehar Lyrics - Neha Kakkar, Jubin Nautiyal
तारों के शहर Taaron Ke Shehar Song Lyrics In Hindi sung by Neha Kakkar and Jubin Nautiyal is are available here.
हेलो दोस्तों!
Neha Kakkar और Jubin Nautiyal का एक नया गाना YouTube पर T-Series के ऑफिशल YouTube चैनल पर आ गया है, जिसका Title, शीर्षक या नाम है – Taaron Ke Shehar. इस गाने के Lyrics या बोल Jaani ने लिखे है.
Taaron Ke Shehar गाना Jaani ने कम्पोज़ किया है, साथ ही म्यूजिक भी दिया है.
Taaron Ke Shehar Song Lyrics In Hindi और Video निचे दे रखा है.
Taaron Ke Shehar Songs Credits:– | |
---|---|
गायक | Neha Kakkar, Jubin Nautiyal |
संगीतकार | Jaani |
गीतकार | Jaani |
संगीत निर्माता | Jaani |
Taaron Ke Shehar Song Lyrics In Hindi
ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी
हाँ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
जो तुम ना मेरी बाहों में
मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे
तुझे मैं खो नहीं सकता
मैं मर जाउँगा अगर कभी
कहना पड़ गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ
मगर तेरा हो नहीं सकता
हमें मार ही ना डाले
बुरी नज़र ये लोगों की
ये हाथ छुडायेंगे
ना हाथ पकड़ने देगी
हाँ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
हो.. चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा ख़ूबसूरत
लगते हैं हम साथ में
लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा ख़ूबसूरत
लगते हैं हम साथ में
जो भी इश्क में होते हैं
होते हैं दीवाने से
ख़ुशी नहीं देखी जाती
मोहब्बत की ज़माने से
मुझे पता है ओ जानम
चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी
जानी ना मरने देगी
हाँ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
Comments