Chedkhaniyaan Lyrics In Hindi - Bandish Bandits

Chedkhaniyaan Song Lyrics In Hindi from Bandish Bandits is are available here.

हेलो दोस्तों!

Mahadevan और Pratibha Singh Baghel का एक नया गाना YouTube पर आ गया है, जिसका Title, शीर्षक या नाम है – Chedkhaniyaan. इस गाने के Lyrics या बोल Tanishk S Nabar ने लिखे है.

Chedkhaniyaan गाना Shankar-Ehsaan-Loy ने कम्पोज़ किया है, और Amit Padhye ने म्यूजिक दिया है.

Chedkhaniyaan Song Lyrics In Hindi और Video निचे दे रखा है.

Chedkhaniyaan Songs Credits:–
गायकMahadevan और Pratibha Singh Baghel
संगीतकारShankar-Ehsaan-Loy
गीतकारTanishk S Nabar
संगीत निर्माताAmit Padhye

Chedkhaniyaan Song Lyrics In Hindi

हो सामने तू है न
विस्फोट सा दिल मैं हुआ रे
प्यार के ओशन में
एक बोट से तैर गया रे

हो सामने तू है न
विस्फोट सा दिल मैं हुआ रे
प्यार के ओशन में
एक बोट से तैर गया रे

धक् धक् करके साउंड जो आया
बक बक करके तुझको पकाया
हो ज़रा घबरा के, ज़रा इतरा के
कर प्यार से करता रहा

छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी

छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी

हो तेरे साथ बीते जो लम्हे
हर एक पल जैसे यादों में छुपे
नींदों में आती है जैसे कि सपने
जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे

ये इमोशन सारे हैं उड़ते गुब्बारे
जो तेरी गलियों में आये
कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये
जो टर्न ये दिल ने लिया रे
ज़रा समझ के ज़रा हिचका के
मैं भी प्यार से करती रही

छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी

छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी

छेड़खानियां छेड़खानियां
छेड़खानियां ओह ऊ

उलटी सीधी उलटी सीधी
ऐसी की तैसी

छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी

Chedkhaniyaan Video Song

Comments