Yalgaar Song Lyrics In Hindi - Ajey Nagar / CARRYMINATI

यलगार Yalgaar Song Lyrics In Hindi sung by Ajey Nagar (CARRYMINATI) is are available here.

हेलो दोस्तों!

Ajey Nagar (CARRYMINATI) का एक नया गाना YouTube पर आ गया है, जिसका Title, शीर्षक या नाम है – Yalgaar. इस गाने के Lyrics या बोल Ajey Nagar (CARRYMINATI) ने ही लिखे है.

Yalgaar गाना ने कम्पोज़ किया है, और Wily Frenzy ने म्यूजिक दिया है.

Yalgaar Song Lyrics In Hindi और Video निचे दे रखा है.

Yalgaar Songs Credits:–
गायकAjey Nagar (CARRYMINATI)
संगीतकार
गीतकारAjey Nagar (CARRYMINATI)
संगीत निर्माताWily Frenzy

Yalgaar Song Lyrics In Hindi

तो कैसे है आप लोग!

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालो की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है

इनको क्या पता मैंने करि कितनी म्हणत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िन्दगी इन्होने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला जो था मैंने कमाया

रोते रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फिर भी इन्होंने सारा धंधा मेरा खाया
ये सारी इनका माया, इनका ही काला साया
वीडियो गिरा के पुरे देश का दिल दुखाया

इन्हें लगता है मैं एक फकीर हूँ
अगर ये हाथ है तो मैं इनकी लकीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको डुबाया
उन हाथों की तो देख बेटा मैं ज़ंजीर हूँ

इंग्लिश में गाली देने वाले लगते कूल
हिंदी में देने वाले लगते इन्हे फ़ूल
फूल से भरा देख मेरा पूल
तुम होगे यहाँ के प्रिंसिपल
पर मैं हूँ पूरा स्कूल

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालो की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालो की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है

असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं
विक्टिम कार्ड प्ले करके खून पीना सही
हाँ इनमे फर्क नहीं, इनका गलत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से बनती नहीं

Reach reach reach इनको चाहिए reach
Please please please सामने करते please
Beat beat beat इनको करूंगा beat
Heat heat heat मेरा कॉन्टेन्ट है heat

मैंने ही मिटानी, ये बीमारी
मैंने ही तो जानी, ये बेईमानी
मैंने ही मिटानी, भ्रस्टाचारी
मैंने ही संभाली
मैंने ही संभाली ज़िम्मेदारी

सापों से भरा है पूरा ये समन्दर
पीठ पीछे मारा है इन्होने खंजर
इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
इनकी ज़िन्दगी अब बनेगी बंजर

Let’s go!

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालो की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालो की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है

यलगार हो !
यलगार हो !
यलगार हो !
यलगार हो !

Yalgaar Video Song

Comments